अच्छी बात! अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अच्छी बात! अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड

NULL

नई दिल्ली : राजधानी में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए दिल्ली सरकार ने सात सरकारी अस्पतालों में 2579 बिस्तारों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 94 नए पॉली क्लीनिक भी बनाए जाएंगे। दरअसल गुरुवार को उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य, परिवहन और बाढ़ एवं सिचांई विभाग से जुड़े प्रोजेक्टों को मंजूरी दी। इसमें स्वास्थ्य क्षेत्र से करीब 101 प्रोजेक्ट हैं। जबकि परिवहन व अन्य विभाग से जुड़े हुए हैं।

इस संबंध में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकरी ने बताया कि राजधानी के सात बड़े अस्पतालों में बिस्तारों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसमें मोती नगर स्थित आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में 376, जाफरपुर स्थित राव तुला राव अस्पताल में 270, कोकीवाला बाग, अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल में 200, पीतमपुरा स्थित भगवान महावीर अस्पताल में 477, मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (ट्रामा सेंटर) में 386, रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में 400 और रघुबीर नगर स्थित गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में 470 बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन बिस्तारों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में मरीजों को सुविधा देने की क्षमता में विस्तार होगा, साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होगी। इसके अलावा बड़े अस्पतालों पर मरीजों का भार कम करने के लिए दिल्ली के विभिन्न जगहों पर 94 पॉली क्लीनिक बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के अनुमानित लागत 170.30 करोड़ है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।