NIA ने खालिस्तानी आतंकवादियों की वसूली के मामले में हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादियों की वसूली के मामले में हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जबरन वसूली किये जाने से जुड़े एक मामले में मंगलवार

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जबरन वसूली किये जाने से जुड़े एक मामले में मंगलवार को हथियारों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी गगनदीप सिंह को पंजाब के मोहाली में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आठ दिनों के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में सौंप दिया।
एनएआई ने बताया कि सिंह मूल रूप से पंजाब के मोगा जिला स्थित मेहना पुलिस थाने में 22 मई को दर्ज एक मामले में वांछित था। यह मामला पुलिस को प्राप्त इस सूचना से संबद्ध था कि अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू और रमनदीप सिंह उर्फ जाज (तीनों फिलहाल विदेश में हैं) ने एक गिरोह बनाया है और लोगों से धन की वसूली कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए ने 10 जून को नये सिरे से मामला दर्ज कर जांच अपने हाथ में ले ली थी। जांच में यह खुलासा हुआ कि सिंह, अर्श का करीबी सहयोगी था। प्रवक्ता ने बताया कि अर्श एक घोषित आतंकवादी एवं खालिस्तान टाईगर फोर्स के प्रमुख का करीबी सहयोगी है।
एनएआईए ने बताया कि गगनदीप सिंह हथियारों की तस्करी करता था और उसने अर्श के कहने पर अन्य गिरफ्तार आरोपियों को कई हथियारों की आपूर्ति की थी, जिनका इस्तेमाल पंजाब में व्यवसायियों से धन की वसूली करने में किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।