नवरात्र से पहले सिग्नल फ्री हो जाएगा एनएच-8 धौला कुआं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवरात्र से पहले सिग्नल फ्री हो जाएगा एनएच-8 धौला कुआं

एनएच-8 धौला कुआं को सिग्नल फ्री बनाने के लिए परेड रोड पर बनाए जा रहे अंडरपास का अधिकतर

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से धौला कुआं आने-जाने वाले वाहन नवरात्र तक सिग्लन फ्री दौड़ पाएंगे। एनएच-8 धौला कुआं को सिग्नल फ्री बनाने के लिए परेड रोड पर बनाए जा रहे अंडरपास का अधिकतर काम खत्म हो गया है और संभावना है कि कुछ दिनों में इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसी रूट पर मंदिर मार्ग के पास बन रहे अंडर पास का निर्माण भी जारी है। यह भी कुछ सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा। 
इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रूट को सिग्नल फ्री बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धौला कुआं के पास बने फ्लाईओवर को जांच के बाद खोल दिया गया है। जबकि परेड ग्राउंड पर अंडर पास का कुछ काम अभी बाकी है। संभावना है कि अगले सप्ताह इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि इस अंडर पास को खोलने के बाद लोगों को परेड रोड के तरफ जाने में दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि पहले यहां लाल बत्ती हुआ करती थी जिसके कारण लंबा जाम लगता था। अधिकारी ने बताया कि अंडर पास के निर्माण के कारण एनएच-8 के तरफ से आने वाले लोगों को अंडरपास के ऊपर अभी कुछ समस्या हो रही है जिसे कुछ दिनों में दूर कर दिया जाएगा।
आर्मी अस्पताल वालों को सुविधा 
मंदिर मार्ग के पास बनने वाले अंडर पास का फायदा आर्मी अस्पताल जाने वाले लोगों को मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि मंदिर मार्ग के पास बन रहे इस अंडर पास से लोग राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से इधर-उधर जा सकेंगे।
आरआर लाइन से आने वालों को राहत 
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर, हरि नगर, जनकपुरी, डाबड़ी, दिल्ली कैंट सहित अन्य क्षेत्रों से आरआर लाइन होते हुए धौला कुआं आने वालों को फ्लाईओवर खुलने के बाद राहत मिली है। अभी तक इस रूट को रिंग रोड की तरफ डायवर्ट किया हुआ था। यहां से गुजरने वाले लोगों को आर्मी अस्पताल के पास से होते हुए रिंग रोड के तरफ आना पड़ता था। लूप के खुलने के बाद लोग अब सीधे धौला कुआं आ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।