चुनाव चिह्न् रिश्वत मामले में सुकेश चंद्रशेखर की याचिका पर दिल्ली HC में अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव चिह्न् रिश्वत मामले में सुकेश चंद्रशेखर की याचिका पर दिल्ली HC में अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2017 के निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले में उसके खिलाफ आरोप तय करने को चुनौती

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2017 के निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले में उसके खिलाफ आरोप तय करने को चुनौती देने वाली याचिका पर लिखित जवाब जमा कराने के लिए कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को बुधवार को और समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए 31 जुलाई की तारीख तय कर दी। ईडी ने इस मामले में केस दर्ज किया था। अदालत ने 2 मार्च को ईडी और सुकेश देानों को लिखित जवाब जमा कराने के लिए कहा था। बुधवार को सुनवाई के दौरान सुकेश के वकील ने लिखित जवाब देने के लिए और समय मांगा।
1680698101 bsvfhj
सुकेश चंद्रशेखर पर क्या लगे आरोप जानें
वहीं ईडी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि उन्होंने अपना लिखित जवाब दे दिया है। इसके बाद जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने कथित ठग को याचिका पर अपना जवाब देने के लिए और समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 जुलाई की तारीख तय कर दी। अप्रैल 2017 में सुकेश चंद्रशेखर को पता चला कि एएमएमके पार्टी के नेता टी.टी.वी. दिनाकरण अन्नाद्रमुक का चुनाव चिह्न् हासिल करने के लिए बेसब्र हैं। वह आईएएस अधिकारी श्रवण कुमार बनकर उनके पास गया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह चुनाव आयोग से चुनाव चिह्न् आवंटन के बारे में आदेश जारी करा सकता है।
सुकेश को दो करोड़ रुपए एडवांस के रूप में दिए
इसके बाद अवैध तरीके से आदेश हासिल करने के लिए दोनों के बीच समझौता हुआ। दिनाकरण ने सुकेश को दो करोड़ रुपए एडवांस के रूप में दिए जो 15 अप्रैल 2017 को हवाला चैनलों के माध्यम से चेन्नई से दिल्ली भेजे गए। उच्च न्यायलय ने 2019 में दिनाकरण और सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ इस मामले में सुनवाई पर रोक लगा दी थी। ट्रायल कोर्ट ने अक्टूबर 2022 में धन शोधन कानून के तहत सुकेश पर आरोप तय किया था। इससे पहले उसी साल उसे गिरफ्तार किया गया था। उस समय वह एक अन्य मामले में पहले से जेल में था।
1680698016 cfgag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।