दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने गुरुवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। विनय सक्सेना ने आज ही दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री के साथ उनकी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।
इससे पहले श्री सक्सेना ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। विनय सक्सेना को अनिल बैजल के स्थान पर दिल्ली का 22 वां उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
आपको बता दे कि विनय सक्सेना के नेतृत्व में ही देश के खादी उधोग ने रिकॉर्ड तोड़ ब्रिकी की हैं । जो ऐतिहासिक हैं , विनय सक्सेना केंद्र के करीबी अधिकारी हैं जिन पीएम मोदी अपना भरोसा रखते हैं ।