नये साल पर थमी दिल्ली की रफ़्तार,इंडिया गेट समेत कई इलाकों में भयंकर जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नये साल पर थमी दिल्ली की रफ़्तार,इंडिया गेट समेत कई इलाकों में भयंकर जाम

NULL

नई दिल्ली : नये साल के पहले ही दिन दिल्ली पूरी तरह से जाम में फंस चुकी है। इंडिया गेट और उसके आस-पास अप्रत्याशित भीड़ जमा होने की वजह से चारों तरफ अफरातफरी माहौल है, जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है। दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

सुबह घने कोहरे के चलते लोग परेशान हुए तो शाम होते होते सड़कों पर लाखों लोग इंडिया गेट पहुंच गए। इस दौरान शाम को इंडिया गेट पर करीब 1 लाख लोग जमा हो गए जिसके चलते इंडिया गेट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया। यहां तक की आईटीओ से मंडी हाउस आने वाली सड़क को भी बंद कर दिया। इस दौरान शाम को कनॉट प्लेस, बाराखम्बा रोड, मंडी हाउस, फिरोजशाह रोड, कोपर्निकस मार्ग और भगवानदास रोड पर हजारों गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही थीं। घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहने के बाद आखिरकार लोगों ने पैदल जाने में ही भलाई समझी और अपनी बस और ऑटो छोड़ पैदल मेट्रो स्टेशन की तरफ चल पड़े। कई ऐसे लोग थे जो कनॉट प्लेस से आईटीओ तक पैदल चल कर आए क्योंकि अगर वो गाड़ी से आते तो 2 से 3 घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहते।

दिल्ली के मंडी हाउस, इंडिया गेट सर्कल, कनाट प्लेस और आईटीओ से जुड़ने वाले सभी रास्तों पर भारी जाम। यही नहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर भी वाहनों का लंबा-लंबा काफिला थमा हुआ। जिसके कारण कई घंटे से लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर बदइंतजामी के आरोप लग रहे हैं। बताते चलें कि नए साल की शुरुआत में दिल्ली में जाम लगना आम बात है, क्योंकि इस दिन लोग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए घर से बाहर निकलते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग इंडिया गेट पहुंचते हैं। जिसकी वजह से वहां आस-पास की सड़कों पर भारी जाम देखने को मिलता है। यह सब जानते हुए भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम नहीं किया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।