नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार ने भीमराव आंबेडकर अस्पताल का लिया जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार ने भीमराव आंबेडकर अस्पताल का लिया जायजा

अस्पताल की खामियों पर स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार का कड़ा रुख

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार और उनका पूरा मंत्रिमंडल पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार ने राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। मंत्री पंकज कुमार अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों से अस्पताल की हालातों के बारे में बातचीत की। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल के मौजूदा हालात और समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद मंत्री पंकज कुमार ने अस्पताल के वार्ड्स और इमरजेंसी सेवाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान पंकज कुमार ने अस्पताल में कई खामियों को पाया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने और स्थिति को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, मंत्री पंकज कुमार ने यह भी बताया कि जल्द ही सरकार की तरफ से मरीजों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, ताकि मरीज किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कत के बारे में शिकायत कर सकें। हेल्पलाइन नंबर का शुरू किया जाना भी एक अच्छा कदम है, जिससे मरीज अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि मरीजों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और अस्पताल की सेवाओं में सुधार की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही, समन्वय की कमी और लापरवाही जैसी समस्याओं का समाधान करना बहुत आवश्यक है। यदि डॉक्टरों और अन्य अस्पताल कर्मचारियों के बीच बेहतर तालमेल होगा, तो इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा और अस्पताल की कार्यप्रणाली भी प्रभावी होगी।

बीते दिनों सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली देश का सबसे विकसित स्वास्थ्य केंद्र बनाना हमारी प्राथमिकता है। हम एक ऐसा भविष्य बनाएं जहां लैंगिक समानता सिर्फ एक लक्ष्य न होकर एक जीवंत वास्तविकता हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।