राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर पिछले कुछ दिनों से कम हो रहा है। ऐसे में दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 804 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.50 प्रतिशत रह गयी है।
मृतकों की संख्या 26,072 पर पहुंच गई
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,51,320 हो गयी है, जबकि मृतक संख्या 26,072 पर पहुंच गयी है।
शनिवार को संक्रमण के 920 नये मामले सामने आए थे
दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 920 नये मामले सामने आये थे, जबकि 13 लोगों की मौत हो गयी थी तथा संक्रमण दर 1.68 फीसद थी। दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आ रही है,13 जनवरी को सबसे अधिक 28,867 मामले सामने आए थे।
देश में कोरोना का ग्राफ लगातार घट रहा
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज हो रही है। पिछले 24 घंटे में वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या 50 हजार से कम रही तो, वहीं मौत के आंकड़ों में भी राहत भी गिरावट दर्ज हुई है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.17 प्रतिशत रहा। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 5,37,045 हो गई।