भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतारा

भतीजे ने चाचा की गला घोटकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। शव नहर में बहकर

पश्चिमी दिल्ली : प्रॉपर्टी को लेकर कलियुगी भतीजे ने चाचा की गला घोटकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। शव नहर में बहकर हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास आकर जाल में फंस गया था। समयपुर बादली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। मृतक सोनीपत का रहने वाला था। मृतक ने अपने भतीजे के नाम से सोनीपत में एक प्रॉपर्टी ले रखी थी। पुलिस ने आरोपी संजय (40) के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है। बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार, गत 22 अप्रैल को हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक व्यक्ति का शव मिला है।

उसका बिजली की तार से गला घोटकर हत्या की गई थी। पुलिस को मृतक के जेब से एक पॉकेट डायरी मिली। जिससे उसकी पहचान गांव गढ़ी ब्राह्मण सोनीपत निवासी सुंदर के रूप में हुई। इधर पुलिस को जांच में पता चला कि सुंदर पिछले 15 साल से अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था। वह अपनी पैतृक जायदाद को बेच चुका था। सुंदर ने सोनीपत में अपने भतीजे संजय (40) के नाम से एक प्रॉपर्टी खरीद रखी है। संजय गांव में परचून की दुकान चलाता था। जांच में मिले सुराग और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस को संजय पर शक हुआ। पुलिस ने संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पहले तो हत्या की बात से इनकार करता रहा, लेकिन सख्ती ​दिखाने पर उसने बताया कि मृतक ने सोनीपत में उसके नाम से प्रॉपर्टी खरीद रखी थी। उसे डर था कि वह उस प्रॉपर्टी को वापस ले सकता है या फिर उसे बेच सकता है। इसलिए उससे पीजीआई रोहतक में दाखिल एक रिश्तेदार से मिलने के बहाने सुंदर को सेंट्रो कार पर बैठाकर ले गया और पानी पीने के बहाने मुनक नहर के पास बिजली की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान छुपाने को लेकर शव को नहर में फेंक दिया। आरोपी संजय शादी-शुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।