शरद पवार के सामने उठकर चल दिए भतीजे अजित पवार, दिल्ली के पार्टी कार्यक्रम में जबरदस्त ड्रामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरद पवार के सामने उठकर चल दिए भतीजे अजित पवार, दिल्ली के पार्टी कार्यक्रम में जबरदस्त ड्रामा

एनसीपी ने अपनी एकता का संदेश देने के लिए दिल्ली में मंच को सजाया था। लेकिन इस दौरान

एनसीपी ने अपनी एकता का संदेश देने के लिए दिल्ली में मंच को सजाया था। लेकिन इस दौरान हुए ड्रामे से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एनसीपी में सब कुछ ठीक नहीं है. दिल्ली में चल रहे राकांपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने मंच छोड़ दिया। इसके बाद वह इंतजार करता रहा, लेकिन वह कभी नहीं लौटा। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले जैसे नेता भी मंच पर मौजूद रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
दिग्गजों की उपस्थिति के बीच
बताया जाता है कि एनसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी के तमाम दिग्गज मंच पर मौजूद थे। इस दौरान अजीत पवार को शरद पवार के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. जानकारी के मुताबिक, लेकिन उससे पहले प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को बोलने का मौका दिया गया. शायद यह बात अजित पवार को पसंद नहीं आई। वह मंच से उठे और चले गए। इसके बाद सुप्रिया सुले उसे मनाने गई, लेकिन वह नहीं लौटी। वहीं मंच पर मौजूद प्रफुल्ल पटेल ने इस दौरान समर्थकों को मनाने की काफी कोशिश की. गौरतलब है कि साल 2019 में अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस को सपोर्ट कर महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनाई थी। तभी से चाचा-भतीजे के रिश्ते में दरार आ गई।
हम दिल्ली के आगे नहीं झुकेंगे
इससे पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी दिल्ली में मौजूद शासकों के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगी। पवार ने गैर-भाजपा दलों से भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने का आह्वान किया। वहीं, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के विरोध से निपटने के तरीके और देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की खिंचाई हुई. इस बीच, शरद पवार को एक बार फिर सर्वसम्मति से अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।