टीबी से मिलकर लड़ने की जरूरत : अनुराग ठाकुर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीबी से मिलकर लड़ने की जरूरत : अनुराग ठाकुर

भारत के सबसे बड़े टीबी मुक्त भारत शिखर सम्मेलन 2019 की मेजबानी टीबी के ग्लोबल चैम्पियन और लोकसभा

नई दिल्ली : देश को टीबी मुक्त करने के लिए शनिवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गज पहुंचे। भारत के सबसे बड़े टीबी मुक्त भारत शिखर सम्मेलन 2019 की मेजबानी टीबी के ग्लोबल चैम्पियन और लोकसभा में पार्टी चीफ व्हिप अनुराग ठाकुर ने की।

टूर्नामेंट के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मंत्री विजय गोयल, सांसद मनोज तिवारी व सिद्धांत मोहपात्र, बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान के अलावा कई दिग्गज शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने। अनुराग ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि टीबी जानलेवा बीमारी है और हम सभी को साथ मिलकर व्यापक जागरूकता पैदा करने और इससे लड़ने की जरूरत है।

टीबी के मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत सबसे बड़ा देश है और इसेे मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में ही दिल्ली में टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन में भारत को 2025 तक पूरी तरह से टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है, जबकि वैश्विक लक्ष्य 2030 का है।

टीबी से हर साल दुनिया में 17 लाख मौतें
ठाकुर ने कहा कि टीबी भारत में बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। टीबी के 27 लाख मामले भारत में अब तक आए हैं। इस रोग से 4.2 लाख लोगों की मौत और प्रति 1 लाख लोगों में 211 नए इंफेक्शन के कारण भारत इस बीमारी को लेकर दुनिया में एक बड़ी संख्या वाला देश है। टीबी के कारण हर साल दुनिया में 17 लाख मौतें होती हैं।

इन आंकड़ों से ही रोग की स्थिति समझ में आ जाती है। आंकड़े भयावह हैं और हम अपने सामूहिक प्रयासों से ही इस बीमारी को जड़ से उखाड़ सकते हैं। मैं कई कैंपेन के जरिए टीबी के बारे में जागरूकता अभियान चलाता रहा हूं और आगे भी जारी रखुंगा।

ट्राफी पर पंजाब ने किया कब्जा
टीबी मुक्त भारत शिखर सम्मेलन 2019 में पंजाब और हरियाणा के बीच शनिवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक चैरिटी मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने हरियाणा को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।