सत्रहवीं लोकसभा के लिये निर्वाचित करीब 350 सांसदों ने पहले चार दिनों में पंजीकरण कराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सत्रहवीं लोकसभा के लिये निर्वाचित करीब 350 सांसदों ने पहले चार दिनों में पंजीकरण कराया

संसद भवन में 24-28 मई तक सूचना केंद्र की व्यवस्था की गई है। करीब 350 सांसदों ने 27

सत्रहवीं लोकसभा के लिये निर्वाचित करीब 350 सांसद पिछले चार दिनों में अपने ब्योरे सहित पंजीकरण करा चुके हैं। नव निर्वाचित सदस्यों के पंजीकरण के लिये संसद भवन में एकीकृत व्यवस्था की गई है। लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने ‘भाषा’को बताया कि सांसदों की सुविधा के लिए संसद भवन में 24-28 मई तक सूचना केंद्र की व्यवस्था की गई है। करीब 350 सांसदों ने 27 मई की शाम तक अपना पंजीकरण कराया। 
सोमवार 27 मई को पंजीकरण कराने वाले प्रमुख सांसदों में बीजद के भर्तृहरि महताब, कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा के हंस राज हंस, भाजपा के अशोक यादव आदि शामिल हैं। नव निर्वाचित सदस्यों को दो तरह के फार्म भरने होते हैं। इसमें प्रथम फार्म में शपथ और प्रतिज्ञा, नमूना हस्ताक्षर, यात्रा एवं दैनिक भत्ता, अस्थायी आवास के आवंटन संबंधी आवेदन, मोबाइल फोन एवं ई मेल बनाने संबंधी आवेदन शामिल होता है। 
दूसरे फार्म में नव निर्वाचित सदस्यों का मास्टर डाटा, बैंक का ब्योरा, कार का लेबल, समन्वित पहुंच नियंत्रण डाटा, जनरल पास के अलावा दल-बदल विरोधी घोषणा शामिल होती है। संसद भवन के कमरा नम्बर 62 में सांसदों के लिए एकीकृत सुविधा केंद्र बनाया गया है, जहां उनके लिये एक ही जगह पर पहचान-पत्र से लेकर सूचना किट तक सबकुछ उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। संसद में नव निर्वाचित सदस्यों की सुविधा के लिए सूचना केंद्र 24-28 मई तक लगातार काम करेगा ताकि निर्वाचन के बाद दिल्ली पहुंचने वाले सांसदों को हरसंभव मदद की जा सके। 
गौरतलब है कि चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद सभी विजेता उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी एक प्रमाण-पत्र जारी करता है। सभी नव निर्वाचित उम्मीदवारों को दिल्ली पहुंचने पर निर्वाचन अधिकारी का यह पत्र लोकसभा सचिवालय को देना होता है।
 इस पत्र के आधार पर ही बतौर सांसद उनका नाम दर्ज किया जाता है और उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इसके लिये 56 नोडल अधिकारी समेत 150 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। प्रत्येक नोडल अधिकारी के जिम्मे 8-10 सीटें दी गयी हैं। नव निर्वाचित सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली बार रिटर्निंग ऑफिसर को अग्रिम फार्म भेजे गए थे ताकि उनसे जुड़ी प्रारंभिक जानकारी एकत्र की जा सके। दिल्ली आने पर नये सांसदों को तत्काल पहचान पत्र दिये जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।