नक्सल समस्या को खत्म करना बीजेपी सरकार के बूते में नही - जयवीर शेरगिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नक्सल समस्या को खत्म करना बीजेपी सरकार के बूते में नही – जयवीर शेरगिल

जयवीर शेरगिल ने कहा कि देश के 100 पिछड़ जिलों में मुख्यमंत्री रमन सिंह का भी जिला शामिल

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने रमन सरकार पर पिछले 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ की हालत बदतर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नक्सल समस्या खत्म करना इनके बूते में नही है। जयवीर शेरगिल ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रमन सरकार का चुनावी प्रचार 15 साल पहले पर ही टिका हुआ है। मगर जनता को तो सब पता है कि इतनी अमीर धरती की जनता सबसे गरीब कैसे हो गई और निरन्तर गरीब होती जा रही है।

गरीबी का ग्राफ घटने की बजाय लगातार 15 वर्षो मे बढा है। उन्होने कहा कि 15 सालों में हुए सभी कार्य जनता को याद है। चाहे वह आंख फोडवा कांड हो,  नसबंदी कांड हो, महिला सुरक्षा की बात हो, बढते अत्याचार की बात हो, चाहे बेरोजगारी की बात हो, बेरोजगार के साथ वादाखिलाफी रोजगार भत्ता देने की बात हो, चाहे किसानों के कर्ज माफी से लेकर समर्थन मूल्य की बात हो, जनता सब जानती है, जिसका जवाब वह 20 नवम्बर को बटन दबाकर वह देने को तैयार है।

राहुल का मजाक उड़ाकर मोदी की नफरत की राजनीति बेनकाब : जयवीर शेरगिल

जयवीर शेरगिल ने कहा कि पिछले पाच बर्षो में राज्य में 1344 किसानों ने आत्महत्या की यह तथ्य किसी से छुपा नही है। छत्तीसगढ़ की धरती जो धान के कटोरे के नाम से जानी जाती थी बह अब शराब के नाम से जानी जाती है और और युवाओ के लिए रोजगार के नाम से सिर्फ और सिर्फ पकोड़ बेचना ही बचा है। जयवीर शेरगिल ने कहा कि देश के 100 पिछड़ जिलों में मुख्यमंत्री  रमन सिंह का भी जिला शामिल हो गया है, इसी से 15 वर्षों के विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।