दिल्ली कांग्रेस के सदस्य नवीन नंबरदार आप में हुए शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली कांग्रेस के सदस्य नवीन नंबरदार आप में हुए शामिल

कांग्रेस के सदस्य नवीन नंबरदार अपने 200 समर्थकों के साथ शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की

कांग्रेस के सदस्य नवीन नंबरदार अपने 200 समर्थकों के साथ शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गये। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप ‘युवाओं की पार्टी’ है। 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप सभी युवा हैं और मुझे विश्वास है कि युवा इस देश को प्रगति की ओर ले जाएंगे। हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से बिल्कुल अलग है। पिछले पांच वर्षों में हमने दिल्ली में जो बदलाव किए हैं, वे पिछले 70 वर्षों में किसी भी पार्टी या सरकार ने नहीं किए हैं।’’ 

मिशन 95% सफल, ऑर्बिटर 7 साल तक करेगा काम – ISRO

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी सही पार्टी में आए हैं और हम सभी मिलकर विकास के इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।’’ नंबरदार ने कहा कि वह देश की सेवा करने और इसके विकास की दिशा में काम करने के लिए आप में शामिल हुए है। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले पांच वर्षों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जनहित के जो काम किए हैं, मैं उनसे प्रभावित हूं।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल हमारे बड़े भाई की तरह एक युवा नेता हैं। सभी युवा उनके साथ है।… मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए जो काम किये है, उससे सभी वर्गों को फायदा हुआ है, चाहे वे बच्चे हों, युवा हों, महिलाएं हों या बुजुर्ग हों।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।