शिक्षा में राष्ट्रीय मूल्यों का समावेश जरूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिक्षा में राष्ट्रीय मूल्यों का समावेश जरूरी

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को कान्वेन्ट आॅफ जीसस एण्ड मेरी के द्विशताब्दी समारोह मेंबतौर मुख्य अतिथि

देहरादून : राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को कान्वेन्ट आॅफ जीसस एण्ड मेरी के द्विशताब्दी समारोह मेंबतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने कान्वेन्ट द्वारा संचालित बालिका विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शिरकतकी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि शिक्षा में राष्ट्रीय मूल्य, संस्कृति और संस्कारों का समावेश जरूर होना चाहिए। स्कूलों में देश का भविष्य गढ़ा जाता है। स्कूलों में कैसा वातावरण है, कैसी शिक्षा मिल रही है, इस पर बहुत कुछ निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों को अपनी पाठ्य सामग्री को भीलगातार अपडेट करते रहने की जरूरत है।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि आज का दौर इंटरनेट का है ऐसे में इण्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी केभण्डार में से सही, उपयोगी और ज्ञानवर्द्धक जानकारी को पहचानना और उसका उपयोग करना आवश्यक है। बालिका शिक्षा पर विशेष जोरदेते हुए उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक बालिका शिक्षित हो जाय तो पूरा समाज शिक्षित हो जायेगा। राज्यपाल ने छात्राओं से कहा कि सभी कोपुस्तकें अवश्य पढ़नी चाहिए। पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र होती हैं। पुस्तकें चरित्र निर्माण का सबसे अच्छा साधन होती हैं।

उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता भी बहुत जरूरी होती है। हमें अपने और आस-पास के क्षेत्र को साफ रखना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि पहाड़ोकी स्वच्छता का भी ध्यान रखना जरूरी है पालीथीन का उपयोग न करेें। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवंविद्यालय की छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थी।

राज्यपाल ने ली टीचरों की क्लास

– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।