नेशनल हेराल्ड केस : सोनिया से आज ED करेगी तीसरे दौर की पूछताछ, कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेशनल हेराल्ड केस : सोनिया से आज ED करेगी तीसरे दौर की पूछताछ, कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी। नेशनल

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी आज उनसे तीसरी बार पूछताछ करने वाली है। सोनिया के ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस फिर से सड़कों पर आ गयी है। 
सोनिया गांधी से 21 जुलाई और 26 जुलाई को दो राउंड में पूछताछ हो चुकी है, बुधवार को उन्हें तीसरे राउंड के लिए सुबह 11 बजे तक ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है। मंगलवार को उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। सोनिया के खराब स्वस्थ्य को देखते हुए प्रियंका गांधी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर वह कांग्रेस अध्यक्ष को दवा दे सकें। पूछताछ की कार्रवाई के दौरान प्रियंका दूसरे कमरे में मौजूद रहेंगी।
1658898711 protest
कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू
ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ED बार-बार धमकी दे रही है,कांग्रेस को बदनाम और परेशान करने की कोशिश कर रही है।सोनिया गांधी की तबियत ठीक नहीं है लेकिन फिर भी परेशान किया जा रहा है। उन्हें लगता है ऐसा करने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।