नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह के हत्यारोपी का FB पर कबूलनामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह के हत्यारोपी का FB पर कबूलनामा

छह पन्ने के FB पोस्ट में हरमीत ने त्रिलोचन की हत्या करने के कारणों और खुद को इसके

जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के आरोपी हरमीत सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर अपने गुनाह का कबूलनामा किया है। छह पन्ने के इस पोस्ट में हरमीत ने त्रिलोचन की हत्या करने के कारणों और खुद को इसके लिए जिम्मेदार बताकर सुसाइड करने की बात लिखी है।
शनिवार को हरमीत सिंह के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था, वह एक तरह से हत्या का कबूलनामा ही लग रहा है। हालांकि, पुलिस इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे उक्त तथ्य को अभी सही नहीं मान रही है, लेकिन पोस्ट में विस्तार से जिस तरह की बातें लिखी गई हैं उससे ऐसा लगता है कि उक्त पत्र को हरमीत ने ही लिखा है। 
पोस्ट में दावा किया गया है कि त्रिलोचन सिंह की हत्या हरमीत ने की है न कि हरप्रीत सिंह ने। नोट को लिखने के बाद उस पर अंगूठे के निशान लगाए है। हरमीत का ये पोस्ट ऐसे समय में वायरल हुआ है जब  दिल्ली पुलिस की कई टीमें जम्मू व दिल्ली में आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
हरमीत के फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि उसे सब से ज्यादा गुस्सा तब आया जब वजीर ने कहा कि उसने चोपड़ा परिवार को मरवा दिया है। बिल्ला व डिग्यिाना के तीन लड़कों को भी मार दिया है साथ ही पप्पी सिंबल वाले को मरवा देने की बात कही। वजीर से हरप्रीत को उसने यह कहते हुए भी सुना कि अब तक उसने सौ के करीब लोगों को मारवा दिया है।  
हरमीत ने पोस्ट में कहा  है कि त्रिलोचन सिंह उसकी हत्या करवाना चाहता था। इस बात को सुनकर उसकी त्रिलोचन सिंह से कहासुनी हुई और उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस इस कबूलनामे की प्रमाणिकता की जांच की रही है। अभी इस संबंध में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।