विधायक समेत दो नेताओं की हत्या पर नायडू ने जताया क्षोभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधायक समेत दो नेताओं की हत्या पर नायडू ने जताया क्षोभ

बयान जारी कर कहा कि श्री नायडू ने तेदेपा के विधायक एवं पूर्व विधायक की हत्या पर क्षोभ

 चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को विशाखापत्तनम में अराकु से तेलुगू देशम पार्टी (तेदपा) के विधायक के। सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक एस। सोमू की माओवादियों द्वारा हत्या किये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री फिलहाल अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं। आधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि श्री नायडू ने तेदेपा के विधायक एवं पूर्व विधायक की हत्या पर क्षोभ एवं दुख व्यक्त किया है और इस बर्बरता की कड़ निंदा की है।

बयान में कहा गया,’लोकतंत्र के सभी समर्थकों को माओवादियों के इस क्रूर कृत्य की निंदा करनी चाहिए। मारे गये विधायक अराकु विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों के विकास और कल्याण के लिए संघर्ष करते रहे हैं।’ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री निम्माकायला चिनाराजप्पा ने संवाददाताओं से बातचीत में माओवादियों के इस कृत्य की निंदा की और कहा कि संयुक्त आंध्रप्रदेश के विभाजन के बाद से राज्य में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अराकु विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश दिये। गृहमंत्री ने बताया कि वह प्रभारी पुलिस महानिदेशक हरीश गुप्ता के साथ अराकु जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने विशाखापत्तनम के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस घटना पर बात की और उन्हें समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।