मुंबई : बांद्रा की झुग्गियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई : बांद्रा की झुग्गियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

बयान में कहा गया, ‘‘दमकलकर्मियों, वार्डकर्मियों और मुंबई पुलिस के कर्मियों की एक संयुक्त टीम को आग बुझाने

मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा की एक झुग्गी बस्ती में मंगलवार को भीषण आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अब तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। आग पर काबू पाने के लिए दस दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि यह घटना नरगिस दत्त नगर में सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर हुई। बयान में कहा गया, ‘‘दमकलकर्मियों, वार्डकर्मियों और मुंबई पुलिस के कर्मियों की एक संयुक्त टीम को आग बुझाने के लिए भेजा गया है।

fire in mu

बचाव अभियान पर नजर रख रहे स्थानीय विधायक और मुंबई के बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि यह आग शायद सिलिंडर विस्फोट के कारण लगी है। घटना की विस्तृत जानकारी अभी आनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।