आम ट्रैफिक के लिए खुला मुकुंदपुर जंक्शन लूप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आम ट्रैफिक के लिए खुला मुकुंदपुर जंक्शन लूप्स

NULL

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आउटर रिंग रोड स्थित मुकुंदपुर जंक्शन के लूप्स की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने दोनों राइट टर्निंग लूप्स का अनावरण करते हुए उन्हें आम ट्रैफिक के लिए खोल दिया। इससे रिंग रोड और आउटर रिंग रोड के बीच वाले भारी वाहन इन लूप्स से होते हुए निकल जाएंगे और नीचे जो स्लो मूविंग ट्रैफिक है, उस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इससे वाहन चालकों के करीब 5 मिनट तक बचेंगे। आजादपुर की तरफ जाने वाले लूप की लंबाई 1400 मीटर और मुकरबा चौक की तरफ जाने वाले लूप की लंबाई 900 मीटर है। इनकी अनुमानित लागत करीब 100 रुपये है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि कम समय और कम पैसों में प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि पिछले 20-30 साल में दिल्ली का विकास हुआ है तो वह केवल बड़ी-बड़ी सड़कों या फिर दिल्ली में हुआ है। कच्ची कॉलोनियां का हाल बुरा है। बड़ी-बड़ी सड़कों पर काम होना चाहिए हम भी यही कर रहे हैं, लेकिन जहां असली लोग रहते हैं उस तरफ ध्यान कम दिया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में पानी सड़क सीवर जरूर दे देंगे। करीब 35 कॉलोनियों को छोड़कर सभी में सड़क नाली-पानी और सीवर का इंतेजाम कर देंगे। निर्भया मामले को याद करते हुए सीएम ने कहा कि आज ही के दिन निर्भया कांड हुआ था लेकिन हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया।

पीडब्ल्यूडी पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू कर रहा है। इसके लिए टेंडर जारी हो चुका है। वहीं लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि बिजली पानी की लाइन्स की शिफ्टिंग में थोड़ा समय लगा, ओवर हेड लाइन को शिफ्ट होने में ज्यादा समय लगा लेकिन समय से पहले प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में इंजीनियरों ने काफी मेहनत की। उन्होंने कहा कि साइिकल और ट्रैफिक मिक्स न हो इसका ध्यान रखा है। यहां सोलर पैनल लगेंगे, उससे साइिकल चलाने वालों को धूप नहीं लगेगी। जैन ने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज से एक अलग लाइन सीधे आईटीओ पर निकाल रहे हैं, ये लाइन आगे डीएनडी तक जाएगी। सिग्नेचर ब्रिज से एयरपोर्ट तक भी एक अलग रोड बनेगा। ये दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इन प्रोजेक्ट में एक सुरंग भी बनेगी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।