मुखर्जी नगर मामला : इंसाफ मिलने तक रोजाना थाने के बाहर शांतिपूर्ण धरना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुखर्जी नगर मामला : इंसाफ मिलने तक रोजाना थाने के बाहर शांतिपूर्ण धरना

सिख चालक सरबजीत को इंसाफ दिलवाने के लिए हम एकजुटता दिखाएंगे। यहां तक कि हम पीड़ित को इंसाफ

नई दिल्ली : मुखर्जी नगर मामले में सिख चालक सरबजीत को इंसाफ दिलवाने के लिए हम एकजुटता दिखाएंगे। यहां तक कि हम पीड़ित को इंसाफ न मिलने तक रोजाना मुखर्जी नगर थाने के बाहर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। मामले में दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई और आगे की कानूनी लड़ाई लड़े जाने को लेकर रविवार को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब इकट्ठे हुए सिख समुदाय और अन्य अल्पसंख्यक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने उक्त बातें कहीं हैं। 
बैठक के दौरान सिख समुदाय और अन्य धर्म के लोगों ने इस मामले में पुलिस की बर्बरता की निंदा करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया है। वहीं आगामी दिनों में जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किए जाने की भी बात कही  है। 
बैठक में शामिल दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और एडवोकेट हरमिंदर सिंह ने बताया कि 2 जुलाई को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई है और इस लड़ाई को डट कर लड़ा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कोर्ट से दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) धारा के तहत उचित कार्रवाई की अपील की जाएगी। 
सर्वसहमति से तीन प्रस्ताव किए पास
बैठक में सिख समुदाय और विभिन्न अल्पसंख्यक संस्थाओं के लोगों द्वारा सर्वसहमति से तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय को रोकने के लिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाना, आगामी दिनों में जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन और संगत एडवाइजरी फोरम बनाए जाना शामिल है। 
जानकारी के मुताबिक संगत एडवाइजरी फोरम में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी, डिफेंस अधिकारी, सरकारी संस्थाओं और पंथ से जुड़े लोगों को शामिल किया जाएगा। फोरम डीएसजीएमसी के कार्यों की निगरानी करेगी और समय-समय पर डीएसजीएमसी को परामर्श देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।