पर्वतारोही जुड़वा बहनें आयोजित करेंगी बेस कैंप फेस्टिवल इंडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्वतारोही जुड़वा बहनें आयोजित करेंगी बेस कैंप फेस्टिवल इंडिया

पर्वतारोही जुड़वा बहनों ने बताया उनकी द्वारा संचालित नुंग्शी ताशी फाउंडेशन की ओर से देहरादून में बेस कैंप

देहरादून : माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया के सात सर्वोच्च शिखरों को फतह करने वाली पर्वतारोही जुड़वा बहनों नुंग्शी व ताशी मलिक ने बताया कि उनकी द्वारा संचालित नुंग्शी ताशी फाउंडेशन की ओर से 25 अक्टूबर से देहरादून में बेस कैंप फेस्टिवल इंडिया का आयोजन किया जाएगा। आज प्रेसवार्ता करते हुए पर्वतारोही जुड़वा बहनों ताशी और नुंग्शी मलिक ने बताया कि यह कैंप 25 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें अलग-अलग कार्यक्रम आउटडोर, एडवेंचर फिल्म, गेस्ट स्पीकर, पाक रुंश, फोटोग्राफी एग्जीबिशन और कैंपिंग आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम के माध्यम से आउटडोर लीडरशिप के तत्व को लोगों के साथ उजागर किया जाएगा। जुड़वा बहनों ने बताया कि बेस्ट फेस्टिवल के दौरान आउटडोर लीडरशिप स्कूल खोलने की घोषणा भी की जाएगी। आउटडोर स्कूल लीडरशिप एक्सपेरिमेंटल लर्निंग स्कूल है। नुंग्शी और ताशी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हमारे दिल के बेहद करीब है। इसलिए हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड की महिलाओं के साथ मिलकर उन्हें सशक्त बनाए।

नैनीताल की आस्था ने फतह की रूस की सबसे ऊंची चोटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।