दादा के साथ भारत पहुंचा मोशे, 26/11 हमले में मां-बाप की हुई थी मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दादा के साथ भारत पहुंचा मोशे, 26/11 हमले में मां-बाप की हुई थी मौत

NULL

इज़रायल का बेबी मोशे भारत पहुंच गया है। मोशे अपने दादा रब्बी होल्ज़टबर्ग नचमैन के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकला। मोशे के दादा ने कहा कि मैं पहले भी कई बार मुंबई आ चुका हूं। उन्‍होंने कहा कि मोशे खुश है। उन्‍होंने कहा कि यह बहुत स्‍पेशल डे है और भगवान का शुक्र है मोशे दोबारा से यहां आया। उन्‍होंने कहा कि मुंबई पहले से काफी सुरक्षित है।

DTokQbpUMAEWhJD

 

मोशे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारत आया है, हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी ये मुलाकात कब होगी? बता दें कि 26/11 मुंबई हमले में बेबी मोशे ने अपने माता-पिता को खो दिया था। उस समय वो सिर्फ़ 2 साल का था। बेबी मोशे अपने माता-पिता के साथ नरीमन हाउस में रूका था।

उस भयानक हादसे के बाद ये पहली बार है जब बेबी मोशे भारत आ रहा है। हमले के दौरान सैंड्रा मेथुअल्स नाम की महिला ने मोशे को बहादुरी से बचाया था और इसी वजह से इजरायल सरकार ने नियमों को दरकिनार करके सैंड्रा को वहां की नागरिकता दी थी। मोशे की मां रिवका और पिता गैवरूल होल्त्जबर्ग की मुंबई आतंकी हमले में दर्दनाक मौत हो गई थी।

2008 में हुए इस हमले में उसकी मां और पिता समेत छह अन्य इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई थी। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मोशे नरीमन हाउस जाएगा, साथ ही वह गेट वे ऑफ इंडिया भी जाएगा। नरीमन हाउस में मोशे के स्वागत के लिए बड़ी तैयारियां की गई है, जिनमें इजारयली डिश भी बनाई गी है। मोशे के दादाजी का कहना है कि वह भारत आकर बेहद खुश है और वह अब भारत में ज्यादा सुरक्षित है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।