पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली में कल बंद रहेंगे 100 से अधिक बाजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली में कल बंद रहेंगे 100 से अधिक बाजार

पहलगाम हमले के खिलाफ दिल्ली में कल प्रमुख बाजार बंद

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली के 100 से अधिक बाजार कल बंद रहेंगे। व्यापारियों ने 25 अप्रैल 2025 को सदर बाजार, चांदनी चौक और अन्य प्रमुख बाजारों को बंद करने का फैसला लिया है। शाम 6 बजे चांदनी चौक से लाल किला तक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद सभी के मन में  रोष है। आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेने शुरू कर दिए है। अब दिल्ली के व्यापारियों ने प्रमुख बाजार बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि सभी व्यापारियों ने मिलकर फैसला लिया है कि कल 25 अप्रैल 2025 को दिल्ली के 100 से अधिक बाजार बंद रहेंगे। साथ ही चांदनी चौक से लाल किला तक शाम 6 बजे कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।

image 1261

प्रमुख बाजार रहेंगे बंद

पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ दिल्ली के प्रमुख बाजार कल बंद रहेंगे। इन बाजारों में सदर बाजार, चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस, कूचा महाजनी, चावडी बाजार, किनारी बाजार, जामा मस्जिद, खारी बावली, दरियागंज, नई सड़क, मीना बाजार, नई सड़क, मोरी गेट, बर्तन बाजार, क्लॉथ बाजार समेत 100 बाजार कल बंद रहेंगे।

‘मुझे पहलगाम हमले की जानकारी पहले से थी’, दिल्ली पुलिस को आया चौंकाने वाला कॉल

कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में बाजार बंद रहने के साथ ही आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा। बता दें कि सदर बाजार के बारह टूटी चौक पर कल सुबह 11 बजे व्यपारी मिलकर प्रदर्शन करेंगे। चांदनी चौक से लाल किला तक शाम 6 बजे कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि इस आतंकी हमले के बाद हम शांत नहीं रहेंगे यह हमला देश की शांती पर किया गया हमला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।