Monsoon Session: सांसद नारायण राणे ने संसद मेंं अपना आपा खोया , कहा अमित शाह के खिलाफ बोला तो...... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Monsoon Session: सांसद नारायण राणे ने संसद मेंं अपना आपा खोया , कहा अमित शाह के खिलाफ बोला तो……

अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिए विपक्ष काफी दिनों से इंतजार कर रहा था अब उनका ये इंतजार

अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिए विपक्ष काफी दिनों से इंतजार कर रहा था अब उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है। इसलिए संसद में कले से ही खुब हंगामा हो रहा है। मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो चुकी है।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की हो रही चर्चा
इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की खुब चर्चा हो रही है। क्योंकी उनंहोंने  संसद में चर्चा के दौरान कुछ एसा कह दिया जिसको लेकर सभापती भी भड़क गए।  दरअसल नारायण राणे लोकसभा में अपनी बात रख रहे है थे ।
मंत्री नें संसद में कहा “अरे नीचे बैठ”
इसी बीच  उन्होंने अरविंद सावंत से कहा “अरे नीचे बैठ” जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप किया तो मंत्री ने कहा कि सावंत के पास पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बोलने की ‘औकात’नहीं है।  उन्होंने आगे कहा औकात नहीं है इनकी प्रधानमंत्री जी, अमित शाह के बारे में बोलने की…अगर कुछ भी बोला तो तुम्हारी औकात मैं निकालूंगा। अगर आप कुछ कहो, मैं तुम्हें तुम्हारी जगह दिखाऊंगा जैसे ही लोकसभा का वीडियो वायरल हुआ, नारायण राणे को संसद के अंदर अपने शब्दों के चयन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा।
आम आदमी पार्टी ने कसा तंज
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी तंज कसते हुए  कहा कि मंत्री ने सड़क के गुंडे की भाषा का इस्तेमाल करते हुए संसद के अंदर धमकी दी और बच गए, जबकि विपक्षी सांसदों को “मोदी सरकार से सवाल पूछने” के लिए निलंबित कर दिया गया है।
अरविंद सावंत ने हिंदुत्व को लेकर घेरा
इस मामले पर अरविंद सावंत ने आगे कहा था कि कि “तब पीएम मोदी ने 36 सेकंड तक बात की थी…वे अब हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं और हम हिंदुत्व के साथ पैदा हुए हैं।  जो लोग हिंदुत्व का पालन करते हैं वे पार्टी नहीं छोड़तेष पीएम मोदी एनसीपी को ‘नेशनल करप्ट पार्टी’ कहा और फिर वे महाराष्ट्र में सरकार में शामिल हो गए।
 हिंदुत्व को लेकर नारायण राणे का पलटवार
अरविंद सावंत ने अविश्वास प्रस्ताव पर श्रीकांत शिंदे को आक्रामक तरीके से जवाब दिया था।  सावंत ने बोलते हुए हिंदुत्व के मुद्दे पर भी बात की।  इसके जवाब में नारायण राणे ने सवाल उठाया, अगर हिंदुत्व के प्रति इतना ही लगाव था तो 2019 में शरद पवार के साथ गठबंधन करते समय यह चिंता का विषय क्यों नहीं बना? अपनी बात जारी रखते हुए नारायण राणे ने कहा कि जबकि वह हिंदुत्व और सच्ची शिवसेना के बारे में बात करते हैं। अरविंद सावंत पार्टी में कब शामिल हुए. मैं 1966 से शिवसैनिक हू।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हो रहा हंगामा
आपको बता दे संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष चर्चा कर रहा है आज भी इस प्रस्ताव को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा होगा क्योंकि विपक्ष मणिपुर मामले में लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।