नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की संस्कृत और बारहवीं कक्षा की हिन्दी की परीक्षा सोमवार को देरी से शुरू की गई। इसकी वजह बैंकों से प्रश्नपत्रों का परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहुंचना बताया जा रहा है। कहीं भारत बंद भी देरी का कारण बना। माना जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण के बाद से सीबीएसई भी विशेष सतर्कता बरत रही है। सोमवार को बोर्ड की परीक्षा अपने निर्धारित समय सुबह 10ः30 बजे शुरू नहीं हो सकी। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि बैंक में रखे सुरक्षित प्रश्नपत्रों को पूरे अहतियात के साथ स्कूल स्टॉफ के सुपुर्द किया गया। इस प्रक्रिया में पहले के मुकाबले विशेष सतकर्ता बरती गई।
इस कारण प्रश्नपत्र परीक्षा केन्द्रों पर देरी से पहुंचे। यही वजह है कि कहीं आधा घंटा तो कहीं सवा घंटे की देरी से परीक्षा शुरू हो सकी। सुबह पीक आवर्स की वजह से भी कुछ केन्द्रों पर जाम के चलते प्रश्नपत्र देरी से पहुंच सके। इसके बाद छात्रों को पहले की तरह 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने का समय दिया गया और उसके बाद तीन घंटे हल करने का पूरा समय दिया गया। स्कूल में प्रश्नपत्रों की सील खोले जाने से पहले परीक्षा अधीक्षक और दूसरे स्टॉफ के फोटो भी लिए गए। जानकारी के मुताबिक राणा प्रताप सर्वोदय विद्यालय न्यू राजेन्द्र नगर में बोर्ड परीक्षा सवा 11 बजे शुरू हो सकी और सवा दो बजे तक परीक्षार्थियों को लिखने का समय दिया गया।
इसी तरह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर खादर में परीक्षा 11 बजकर पांच मिनट पर शुरू की गई। तुगलकाबाद विस्तार स्थित परीक्षा केन्द्र पर पेपर साढ़े 11 बजे शुरू हुआ। वहीं बदरपुर के मोलड़बंद स्थित सरकारी स्कूल में 11 बजकर 45 मिनट पर परीक्षा शुरू हो सकी। यहां पौने तीन बजे परीक्षा संपन्न हो सकी। वहीं बदरपुर में पेपर 11ः30 बजे शुरू हुआ। हालांकि बच्चों का प्रवेश स्कूल में पहले की तरह समय पर हो गया था, लेकिन प्रश्नपत्र देरी से पहुंचने की वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ा।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।