मोहन गार्डन डबल मर्डर मामला : संपत्ति के लिए की थी दंपति की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहन गार्डन डबल मर्डर मामला : संपत्ति के लिए की थी दंपति की हत्या

द्वारका जिला पुलिस ने मोहन गार्डन इलाके में सरकारी स्कूल के ब्लाइंड टीचर और उसकी पत्नी की हत्या

दक्षिणी दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस ने मोहन गार्डन इलाके में सरकारी स्कूल के ब्लाइंड टीचर और उसकी पत्नी की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक दंपति के एक रिश्तेदार व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विशाल और संतोष राय के रूप में हुई है। विशाल करीब साल भर से दंपति के घर में ही रह रहा था। 
पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सहयोगी संतोष को गिरफ्तार किया। दोनों ने वारदात को लूट का रूप दिखाने की कोशिश की थी। पुलिस ने संतोष के घर से लूटे गए करीब 1.40 लाख रुपए, खून से सने कपड़े और चाकू बरामद कर लिया है। विशाल ने खुलासा किया है कि वह मृतक हरिभल्लब की बेटी से शादी कर उसकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था।
डीसीपी एंटो आल्फोन्स ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे पुलिस को भगवती गार्डन में दंपति हरिबल्लभ (51) और उनकी पत्नी शांति सिंह (47) की गला रेतकर हत्या की गई थी। जांच में पता चला कि हरिबल्लभ दृष्टिहीन थे और कंझावला स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। पत्नी के अलावा बेटी दृष्टि और बेटे ऋषभ था। उनके साथ ग्वालियर निवासी विशाल भी रहता था। हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच का जिम्मा एसीपी राजेंद्र सिंह व एसीपी विजय सिंह के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार व एसएचओ मोहन गार्डन बलजीत सिंह की टीम को सौंपा गया। 
टीम में शामिल एसआई अरविंद, एएसआई हंस, हेडकांस्टेबल राज कुमार, कांस्टेबल कुभूषण आदि ने जांच शुरू कर दी। विशाल पर शक हुआ। पूछताछ की तो वह टूट गया। विशाल ने बताया कि वह हरिबल्लभ की बेटी से शादी कर संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था। लेकिन दंपति को जब उसके शादी शुदा होने की जानकारी मिली तो बेटी की शादी कहीं अन्य जगह पर तय करने लगे थे। जिसके बाद उसने बुजुर्ग दंपति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।