पटना : राजद विद्यायक सह प्रदेष प्रवक्ता डा0 रामानुज प्रसाद, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भाई अरूण कुमार एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेष सचिव उपेन्द्र चंद्रवंषी ने कहा कि आर.एस.एस. के प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर दौरे के दौरान छः सौ स्वंय सेवको के बौद्धिक षिक्षा के नाम पर उन्हे नफरत घृणा संप्रदायिकता विद्धेष के गहन षिक्षा देने वाले है।
इन्हे आने वाले लोकसभा चुनाव में किस प्रकार समाज को बाटा जाए और आपस में समाज को इतना लड़ा दिया जाए जिससे कि समाज में आपसी विद्धेष फैल जाए और लोग रोजी-रोटी, बेरोजगारी, विकास के मुद्दा को भूलाकर सिर्फ नफरत की बात याद रखें। यह नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का गुप्त एजेन्डा भी है, कि इन तमाम छः सौस्वंय सेवको को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजकर पुरे राज्य को सम्रदायिक्ता के आगोस में लेकर चुनाव जीता जाए।
इन नेताओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीष कुमार साफा और कोटी पहनकर संघ मुक्त भारत बनाते बनाते कुर्सी के मोह के चलते संघ को पुरा बिहार ही निछावर कर दिया। बिहार कि जनता को आर.एस. प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ नीतीष कुमार से सर्तक रहने के जरूरत बताई है।