नई दिल्ली : प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने पूर्व विधायकों, जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि आठ मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। लिहाजा इसके लिए कार्यकर्ताओं की विशेष तैयारी करने का जिम्मा सौंपा गया है।
जानकारी के मुताबिक बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के अलावा, दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल, विधायक विजेन्द्र गुप्ता और प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल मौजूद रहे। इस बीच कुछ समय के लिए प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी पहुंचे। बैठक में 50 से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे। इस अवसर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने कहा कि आठ मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में संभवतः शाम छह बजे प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होनी है। इसके लिए सभी को तैयारी करने को कहा गया है।
साथ ही प्रत्येक शक्ति केन्द्र से 100-100 लोगों को जनसभा में पहुंचने के लिए कहा गया है। देखने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों को सुनने के लिए यूं भी राजनीतिक नहीं, बल्कि गैर-राजनीतिक लोग भी उत्सुक रहते हैं। इस लिहाज से संभावना जताई जा रही है कि उम्मीद से अधिक संख्या में जनता पहुंचेगी। यूं भी दिल्ली में 12 मई का चुनाव है और उसे देखते हुए पार्टी पूरी ताकत झोंकेगी। उसी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी दिल्ली में रहने की संभावना है।