इंदौर की मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु से मिलेंगे मोदी  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर की मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु से मिलेंगे मोदी 

इंदौर : दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14

इंदौर : दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम के हवाले से सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यहां सैफी नगर की मस्जिद में सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मिलेंगे। इस मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु के धार्मिक प्रवचन का नौ दिवसीय कार्यक्रम 12 सितम्बर से शुरू होने वाला है।

अधिकारियों ने बताया कि सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के दौरान मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों को सम्बोधित भी कर सकते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री के इस संभावित सम्बोधन को लेकर जिला प्रशासन को केंद्र सरकार की ओर से अंतिम कार्यक्रम फिलहाल प्राप्त नहीं हुआ है। बहरहाल, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें भी टिक गयी हैं क्योंकि मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। इस बीच, राज्य के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह तथा पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबद्ध अफसरों को जरूरी निर्देश दिये। शहर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के 4,000 कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।