मोदी जीडीपी में स्वास्थ्य सुविधाओं को ढाई प्रतिशत तक करने को इच्छुक : राजनाथ  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी जीडीपी में स्वास्थ्य सुविधाओं को ढाई प्रतिशत तक करने को इच्छुक : राजनाथ 

NULL

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सकल घरेलू उत्पाद ( जीडीपी ) में स्वास्थ्य क्षेत्र का हिस्सा ढाई प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। यह बात आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कही। सर गंगा राम अस्पताल के स्थापना दिवस समारोह में गृह मंत्री ने कहा कि वैश्चिक स्वास्थ्य सुविधाएं और सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के प्रयस में सरकार निजी क्षेत्र को ‘‘ महत्वपूर्ण साझीदार ’’ मानती है। सिंह ने कहा , ‘‘125 करोड़ की आबादी वाले देश में सभी को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना आसान नहीं है। हमें कई चुनौतियों का सामना करना होगा … जब सरकार के खर्च की बात आती है तो हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र में जीडीपी का 1.16 फीसदी खर्च होता है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं और हमारे प्रधानमंत्री भी इस बारे में कहते हैं। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य क्षेत्र का हिस्सा बढ़ाकर ढाई फीसदी किया जाना चाहिए और उसके लिए खर्च किया जा सकता है। ’’

मंत्री ने अपने भाषण में सर गंगा राम और उनकी विरासत की भी प्रशंसा की और कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों स्थानों पर उन्हें याद किया जाता है। चिकित्सकों और नर्सों की संख्या और आधारभूत ढांचे की चुनौतियों के बारे में सिंह ने कहा कि सरकार ‘‘ इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना चाहती है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ अगर भारत में वर्तमान परिदृश्य पर नजर डालें तो एक हजार की आबादी पर 0.06 चिकित्सक और हर एक हजार की आबादी पर 0.08 नर्स हैं जबकि एक हजार की आबादी पर बिस्तरों की संख्या 1 .5 है और यह स्थिति वैश्विक स्तर पर भी ठीक नहीं है। ’’ इस अवसर पर सिंह ने 11 मंजिला कार पार्किंग का उद्घाटन किया और परिसर में रेडियोथेरेपी तथा ओपीडी ब्लॉक की आधारशिला रखी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।