नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सांसद, विधायक व निगम पाषर्दों को डेंगू के खिलाफ दस सप्ताह, दस बजे व दस मिनट का कैंपेन के तहत इस रविवार को अपने घर की सफाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह योजना तभी कारगर होगी जब दिल्लीवासी बड़ी संख्या में इस मुहिम में भाग लेंगे। इस अभियान की शुरुआत इस रविवार को होगी। इसलिए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इसकी तैयारी की समीक्षा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों व आरडब्ल्यूए को भी डेंगू के खिलाफ मुहिम में शामिल किया जाएगा। साथ ही सकूल मैनेजमेंट कमेटी को भी इस मुहिम में भागीदार बनाया जाएगा। विधायकों ने सुझाव दिया कि जो लोग अपने घरों में सफाई रखेंगे व डेंगू नहीं पनपने देंगे, उन घरों का निरीक्षण कर उन पर सुरक्षित होने का स्टिकर लगाया जाना चाहिए। इस बैठक में सोमनाथ भारती ने कहा कि वे अपने विधान सभा क्षेत्र के मोहल्ला नेटवर्क में शामिल करेंगे।
मुंडका विधायक सुखबीर दलाल ने कहा कि सभी विधायक किरासन की बोतल साथ रखें जिससे लोगों को बताया जा सके कि तेल के प्रयोग से पानी में डेंगू लार्वा को समाप्त किया जा सकता है। सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भी इस मामले पर सरकारी अस्पतालों के सुपरिंटेंडेंट, दिल्ली पुलिस व डीडीए अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी इसी रविवार से अपने घरों की सफाई करें। इसकी शुरुआत अपने घरों से करें। इससे डेंगू व चिकनगुनिया को रोका जा सकेगा। साथ ही युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा सकेगा।