मिश्रा ने केजरीवाल से आशीर्वाद मांग कर की सीबीआई में शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिश्रा ने केजरीवाल से आशीर्वाद मांग कर की सीबीआई में शिकायत

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री पद से हटाये गये आप विधायक कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराने से पहले उन्हें खुला पत्र लिखकर उनसे आशीर्वाद मांगा। मिश्रा ने केजरीवाल को अपना गुरू बताते हुये लिखा ”आज आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा हू। भ्रष्टाचार से लडऩा, सच के लिए अडऩा आपसे ही सीखा था। जिस गुरु से धनुष बाण चलाना सीखा आज उसी पर तीर चलाने है, मन बहुत भारी है पर चुप रहना भी असंभव हैं।” केजरीवाल की खिलाफत को सबसे बड़ा युद्ध बताते हुये मिश्रा ने लिखा कि ”जिन अरविंद केजरीवाल को देख देखकर ये सब सीखा, आज उन्ही अरविंद केजरीवाल से अपने जीवन का सबसे बड़ा युद्ध लडऩे से पहले आशीर्वाद मांगने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ।

कृपया मुझे विजय का आशीर्वाद दीजिये।” उन्होंने इस लड़ाई में हर कदम फूंक फूंक कर रखने की बात कहते हुये कहा कि जो कुछ मुझे पता है और मैंने देखा है, आज सब कुछ सीबीआई को बता दूंगा। मिश्रा ने केजरीवाल पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुये कहा कि व्हिप के द्वारा मुझे विधानसभा से हटवाने की तैयारी है। मिश्रा ने पत्र में केजरीवाल को अपने विधानसभा क्षेत्र नयी दिल्ली या उनके क्षेत्र करावल नगर से विधानसभा चुनाव लडऩे की भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि इसके लिये केजरीवाल को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। अंत में उन्होंने लिखा कि ”अरविंद जी, आज अकेला हूँ, सब कुछ मिटा देने के कगार पर हूँ, पर अड़ा हूँ , डटा हूँ। आपकी सारी ताकत, सारी सरकार, सारा पैसा, सारे लोग एक तरफ, और मैं अकेला। आशीर्वाद दीजिये।”

भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।