नाबालिग को फुसलाकर ले गया था साथ, रेप और पॉक्सो में दर्ज हुआ मामला-Minor Was Lured And Taken Along, Case Registered Under Rape And POCSO
Girl in a jacket

नाबालिग को फुसलाकर ले गया था साथ, रेप और पॉक्सो में दर्ज हुआ मामला

थाना फेस-3 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना व बीट पुलिसिंग के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राज को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अपने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और फिर उसके साथ उसने रेप किया।

HIGHLIGHTS

  • नाबालिग के साथ रेप
  • पॉक्सो में दर्ज हुआ मामला
  • आरोपी पड़ोस में रहता था

नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया

पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां ने अपनी नाबालिग पुत्री को पड़ोस में रहने वाले अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राज द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के सम्बन्ध में थाना फेस 3 में मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता व आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। थाना फेस-3 पुलिस द्वारा पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर दर्ज मामले में धारा 376 की बढ़ोतरी की गयी है। पकड़ा गया आरोपी राजेन्द्र उर्फ राज थाना अलापुर, जिला बदांयू का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 21 वर्ष है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।