Delhi: BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मंत्री Kiren Rijiju - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मंत्री Kiren Rijiju

इफ्तार पार्टी में मंत्री रिजिजू ने किया मुसलमानों से संवाद

दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि जब हम इफ्तार के लिए एक साथ बैठते हैं, खाते हैं, बातें करते हैं और अच्छी बातें करते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है। मैं न तो किसी के खिलाफ सोचता हूं और न ही बोलता हूं। रमजान के महीने में हमें अच्छी बातें बोलनी चाहिए।

Kiren Rijiju ने 18वीं Lok Sabha के पहले सत्र पर दी ख़ास जानकारी

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश अब्बासी के निमंत्रण पर इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं।

मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट साक्षात्कार पर प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पॉडकास्ट में शामिल होना अच्छी बात है। इस पॉडकास्ट में एक-एक विषय पर बड़ी गहराई से चर्चा हुई है। मुझे लगता है कि सभी को यह सुनना चाहिए।

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी देश के मुसलमानों को भला चाहते हैं। वक्फ संशोधन बिल को लेकर मैं देश के मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि विपक्ष हमेशा सरकार के उन कार्यों की भी आलोचना करता है जो वाकई में जनता के हित में हैं। विपक्ष को अपना काम करना है और हमें अपना काम करना है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेपीसी बनी और इस पर विस्तृत चर्चा भी हुई है। हमारी सरकार कोई ऐसा कदम नहीं उठाने जा रही है जिससे मुसलमानों को नुकसान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।