देहरादून और हरिद्वार में चलेगी मिनी मेट्रो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देहरादून और हरिद्वार में चलेगी मिनी मेट्रो

लंदन और जर्मनी की तर्ज पर उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश मेट्रो पॉलिटन क्षेत्र में लाइट रेल

देहरादून : लंदन और जर्मनी की तर्ज पर उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश मेट्रो पॉलिटन क्षेत्र में लाइट रेल ट्रांजिट (एलआरटी) सिस्टम विकसित किया जाएगा। देहरादून व हरिद्वार शहर के बीच पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) के तहत पॉड टैक्सी को उपयुक्त पाया गया है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की अगुआई में मॉस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) का अध्ययन करने लंदन और जर्मनी गए दल ने अपनी रिपोर्ट यह संस्तुतियां की हैं। यही नहीं, इन कार्यों के तेज गति से क्रियान्वयन एवं संचालन के मद्देनजर दिल्ली की भांति उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन को अधिकार दिए जाने की भी संस्तुति की गई।

कैबिनेट मंत्री की अगुआई ने राज्य के उच्चस्तरीय दल ने बीती आठ अगस्त से 14 अगस्त तक लंदन और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट व कोलोन शहरों में मॉस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को उत्तराखंड में उतारने के मद्देनजर अध्ययन किया। वापस लौटने के बाद इस दल ने अपनी अध्ययन रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिस पर मंथन किया गया। अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश के बीच एलआरटी प्रणाली सर्वोत्तम है। पीआरटी को सहायक प्रणाली के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है। बताया गया कि एफडब्ल्यू पावर प्रा.लि.इंडिया ने हरिद्वार में पीपीपी मोड पर पीआरटी प्रणाली स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इससे हरिद्वार में आने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए मुख्य जगहों को रेलवे व बस स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा।

अब दिल्ली मेट्रो के खराब स्मार्ट कार्ड को बदलना हुआ आसान

यह भी कहा गया है कि रोपवे प्रणाली को वर्तमान में देहरादून में एलआरटी के लिए सहायक प्रणाली के रूप में चिह्नित कर छोटे स्ट्रेच पर प्रयोग के तौर पर संचालित किया जा सकता है। हरिद्वार में गंगा नदी के आर-पार भी इसे बनाया जा सकता है। रिपोर्ट में ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन की भांति उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण लि. को राज्य के परिवहन संसाधनों से संबंधित प्रोजेक्ट मेट्रो रेल, एलआरटी, पीआरटी, रोपवे, मोनो रेल स्काई बस के निर्माण व कार्यदायी संस्था नामित किए जाने की संस्तुति भी की गई है।

– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।