मेट्रो को मिलेंगे 40% अतिरिक्त पुलिसकर्मी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेट्रो को मिलेंगे 40% अतिरिक्त पुलिसकर्मी

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में बढ़ती भीड़ की सुरक्षा और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस यूनिट को अतिरिक्त फोर्स देने की तैयारी की जा रही है। पुलिस बल में संख्या बढ़ने से पुलिस सहायता केंद्र में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती का समय बढ़ाया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेट्रो पुलिस की संख्या में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की कवायद शुरू कर दी गई और जल्द ही मेट्रो पुलिस की क्षमता 350 पुलिसकर्मियों को पार कर जाएगी। मौजूदा समय में मेट्रो नेटवर्क के लगभग दो सौ स्टेशनों की सुरक्षा के लिए महज 250 पुलिसकर्मियों की ही तैनाती थी, जबकि उसी क्षमता के पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त पुलिस डाक, कोर्ट में लंबित मामले आदि का काम भी संभालना पड़ता था।

पुलिस उपायुक्त, मेट्रो पंकज कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मेट्रो यूनिट की पुलिस की संख्या को 250 से बढ़कर 350 करने की कवायद शुरू हो गई है, जिसके बाद पुलिस सहायता केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों के नियुक्ति के समय में भी इजाफा होगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में पुलिसकर्मियों के अभाव के कारण केंद्र पर सिर्फ शाम पांच बजे तक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती थी, लेकिन अब पुलिस बल की संख्या में इजाफा के बाद रात में 11 बजे तक सहायता केंद्र में पुलिस की तैनाती देखने को मिलेगी। उन केंद्रों के मेट्रो ऑवर्स में सक्रिय रहने से न सिर्फ यात्री आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे बल्कि पुलिस को समय से जानकारी मिलने पर अपराधी को दबोचने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में मेट्रो नेटवर्क के पुलिस थानों के अलावा 20 अन्य पुलिस बूथ भी हैं, जहां यात्रियों को ई-एफआईआर कराने की सुविधा दी जाती है। इस समय पुलिस बेहतर यात्रा करवाने के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ पर भी जोर दे रही है, जिसका नतीजा अपराधों के गिरने के कारण स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वर्ष 2018 के मार्च में अब तक महज 1400 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि बीते वर्ष इस समय के दौरान की अपराध का ग्राफ 4000 हजार पार कर गया था। वहीं इस वर्ष दर्ज एफआईआर में लगभग एक हजार मामले ई-एफआईआर के जरिए दर्ज हुए हैं। पुलिस ने इस वर्ष 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आठ गिरोहों का भंडाफोड़ भी शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से 15 लाख रुपए से अधिक कीमत के गहने बरामद किए हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– रवि भूषण द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।