महिला सुरक्षा को लेकर एलजी की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला सुरक्षा को लेकर एलजी की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

NULL

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों को महिला सुरक्षा पर जोर देने के निर्देश दिए हैं। एलजी ने कहा है कि वह दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए नीति तैयार करें और अपना सारा ध्यान उस पर केन्द्रित करें। उन्होंने लोगों की मानसिकता में बदलाव की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि सभी विभाग लोगों में जागरूकता पैदा करें और दिल्ली में महिलाओं के लिए असुरक्षित वातावरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को महिलाओं की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर एक साथ काम करने का आग्रह भी किया।

संकट के समय में पीसीआर वैन की गश्त बढ़ाने के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस ने एलजी को बताया कि पीसीआर वैन निर्धारित तय समय पर पहुंच जाती हैं जिसमें औसत 5 से 10 मिनट का टाइम लगता है इसको कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय 600 पीसीआर वैन विभिन्न स्थानों पर कार्यरत हैं और 541 पीसीआर वैन और 7723 पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव विचाराधीन है। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था को सुधारने के संबंध में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बताया कि 90 प्रतिशत अंधेरे स्थानों की प्रकाशमय कर दिया गया है। इसी प्रकार दक्षिणी दिल्ली ने बताया कि अनुमानत: 17365 अंधेरे स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था की गई है। इस पर एलजी ने अंधेरे स्थानों की पहचान के लिए व्यवस्था को मजबूत करने को कहा।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।