हमीरपुर चुनाव पर मायावती ने उठाया सवाल, कहा- ईवीएम में हुई धांधली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हमीरपुर चुनाव पर मायावती ने उठाया सवाल, कहा- ईवीएम में हुई धांधली

मायावती ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुये उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की हार का ठीकरा

बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुये उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुये भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा द्वारा ईवीएम आदि की धांधली से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का क्रम उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी जारी रहा।’’ 
उन्होंने मतदान के दिन बारिश के कारण मतदान के लिये भाजपा समर्थित मतदाताओं के अपने घरों से नहीं निकलने की दलील देते हुये भाजपा की मंशा पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा, ‘‘बारिश के कारण इनके (भाजपा) वोटर निकले ही नहीं थे, यह सभी जानते हैं। अगर इनकी नीयत में खोट नहीं था तो सभी 12 सीटों पर एकसाथ उपचुनाव क्यों नहीं कराया गया?’’ बसपा सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव परिणाम से निराश नहीं होने की भी अपील की। 

UNGA में PM मोदी बोले- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया

उन्होंने कहा, ‘‘बसपा ने लोगों से अपील है कि वे हमीरपुर के एक रिजल्ट से कतई मायूस न हों बल्कि और ज्यादा तैयारियों के साथ अगले माह होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए पूरे जी-जान से काम करें ताकि ऐसी साजिशों को नाकाम किया जा सके। 
ईवीएम की रखवाली पर भी कड़ी नजर जरूर रखें।’’ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को घोषित उपचुनाव परिणाम में भाजपा के उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया है। जबकि सपा दूसरे और बसपा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हमीरपुर उपचुनाव में बसपा को धांधली के तहत तीसरे नम्बर पर ढकेल कर अब अन्य 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के मनोबल को गिराने की साजिश है, जो कतई सफल नहीं होने वाली है। बसपा जनसहयोग से इस नियोजित षडयंत्र का मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।