भ्रष्टाचार के मसीहा लालू प्रसाद दौलत कमाने में महारत हासिल की : उपमुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भ्रष्टाचार के मसीहा लालू प्रसाद दौलत कमाने में महारत हासिल की : उपमुख्यमंत्री

भूमिहीन प्रभुनाथ यादव, चन्द्रकांता देवी, सुभाष चाौधरी, नौकरी और ठेका समेत अन्य लाभ पहुंचाने के लिए कीमती जमीन

पटना : लालू यादव को मैं 48 साल से जानता हॅू। जितना राबड़ी देवी लालू प्रसाद को नहीं जानती होगी उतना मैं जानता हॅू। 1970 से लगातार मैं विधानसभा आया तो वे भी आये लोकसभा में मैं पहुंचा तो वे भी पहुंचे। ये बाते आज विद्यापति भवन में सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लालू लीला के पुस्तक के लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं नाना देशमुख की भी जयंती है। इन दोनों जयंती की जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष किया था उसमें एक लालू लीला में सच्चा दस्तावेज देश और बिहार के जनता के सामने ला रहा हॅू जो पुख्ता सबूत के साथ है।

लालू प्रसाद यादव जैसे ताकतवर नेता हमने कभी नहीं देखा था एक ही आवाज में पूरा गांधी मैदान में गरीब इक_ा हो जाते थे वैसा व्यक्ति आज जेल में बंद है। लोग जेल जाकर सुधर जाते हैं लेकिन उन्होंने जेल जाने के बाद अपने पूरे परिवार को घोटाला में शामिल कर लिया। लालू प्रसाद के परिवार भ्रष्टाचार से अकूत बेनामी संपत्ति मिट्टी घोटाला, रेलवे टेंडर घोटाला, विधायक, मंत्री एवं सांसद बनाने के एवज में रघुनाथ झा एवं कांति सिंह जैसे अनेक लोगों से जमीन और मकान दान स्वरूप लिखवा लिया।

भ्रष्टाचार के माहिर लालू जी अपने पैसे से किसी के नाम जमीन लिखवा देते और बाद में दान रूप में अपने नाम ले लेते। इसी तरह भ्रष्टाचार से कमाये कालेधन को सफेद करने के लिए बीपीएल श्रेणी ललन चौधरी, रेलवे खलासी हृदयनंद चौधरी, भूमिहीन प्रभुनाथ यादव, चन्द्रकांता देवी, सुभाष चाौधरी, नौकरी और ठेका समेत अन्य लाभ पहुंचाने के लिए कीमती जमीन और मकान दान में ले लिया।

आज लालू परिवार के पास इतने कम समय में 141 भूखंड, 30 फ्लैट, आधे दर्जन मकान के मालिक कैसे बन गये। उन्होंने कहा कि चपरासी क्वार्टर से शुरू हुईलालू प्रसाद की यात्रा हजारों करोड़ से ज्यादा चारा घोटाला से जुड़े मामलों में सजा के रूप में हुई है। वहीं 29 साल के उम्र में तेजस्वी यादव 52 से ज्यादा संपत्ति के मालिक कैसे बन गये।

लालू प्रसाद के पास पुश्तैनी कोई संपत्ति नहीं थी। तेजस्वी यादव इंटर की पढ़ाई तक नहीं कर पाये, क्रिकेट में भी विफल रहे, ऐसी क्या योग्यता थी कि जिसके बलबूते 52 संपत्ति के मालिक बने गये। लालू जी के बड़े बेटे तेजप्रताप 28 एवं बेटी मीसा भारती 23 से ज्यादा संपत्ति के मालकीन है। वहीं राबड़ी देवी पटना शहर में 43 भूखंड के अलावा 30 से ज्यादा फ्लैटों के मालकीन है एक ही दिन में आठ फ्लैट, बालू माफिया सुभाष यादव, संदेश विधायक अरूण यादव को चार करोड़ 28 लाख में बेचा गया।

साइकिल पर चलने वाले लालू प्रसाद यादव आज 40 लाख मर्सिडिज बेंज और तेजप्रताप के 20 लाख का विदेशी मोटर साइकिल, 30 लाख रुपये के बीएमडब्लू के मालिक है। श्रीमती राबड़ी देवी 75 लाख श्रेया कंस्ट्रक्शन, 26 लाख तेजप्रताप, एक करोड़ राहुल यादव और 50 किसी सुबोध से कर्ज ले रखा था। श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने बालू माफिया सुभाष यादव से 25 लाख और राज्यसभा सांसद प्रेमचन्द गुप्ता से 15 लाख रुपया कर्ज लेरखा है। रामकिशुन से 48 लाख रुपया, बबीता कुमारी से 51 लाख रुपया।

श्री मोदी ने कहा कि लालू जी पत्नी बेटा एवं बेटियों एवं आने वाले तीन तीन पीढिय़ों के लिए संपत्ति बटोरने का हवस लालू प्रसाद का नाम है। लालू प्रसाद यादव को संपत्ति हासिल करने की लीला निराली है। सभा को संबोधित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन, मंत्री मंगल पांडे, प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, श्रवण कुमार, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, दीपक चौरसिया, नितीन नवीन, सांसद राजीव प्रताप रूडी, विरेन्द्र चौधरी विधान पार्षद संजय पासवान, सूरजनंदन कुशवाहा, रामबालक यादव, पूर्व विधायक राजेश्वर राज समेत अन्य गणमान्य लोग ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।