जखीरा बना जंजाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जखीरा बना जंजाल

इसका जीता जागता उदाहरण राजधानी में बढ़ते हथियारों का उपयोग चुनाव के दौरान की गई सख्ती में लगातार

नई दिल्ली : सत्ता पाना हर उम्मीदवार का एक मात्र लक्ष्य है। इसके लिए फिर चाहे साम, दाम, दंड, भेद कोई भी नीति क्यों न अपनाना पड़े। इसका जीता जागता उदाहरण राजधानी में बढ़ते हथियारों का उपयोग चुनाव के दौरान की गई सख्ती में लगातार भारी संख्या में हथियार व असलहा पाए जा रहे हैं।

अनुमान है कि इन हथियारों का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार आचार संहिता के बाद चेकिंग अभियान के दौरान अब तक 353 अवैध ​हथियार पकड़े जा चुके हैं जबकि 2385 कारतूस व अन्य बरामद किए गए हैं। वहीं चुनाव आयोग ने कुल 4,025 लाइसेंसी हथियार जमा करवा लिए हैं।

वहीं विभिन्न धाराओं के तहत अब तक 48,265 लोगों को बुक किया जा चुका है। चुनाव अधिकारी के मुताबिक चुनाव आते ही तस्कर एक्टिव हो जाते हैं। दिल्ली चुनाव आयोग की स्थिर निगरानी टीम ने शनिवार को एक दिन के चेकिंग अभियान में दिल्ली के अलग-अलग इलाके से शनिवार को 14 हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें देसी व विदेशी पिस्टल मौजूद हैं। वहीं टीम ने काफी संख्या में कारतूस भी बरामद किए हैं। टीम ने इस दौरान कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जमकर हो रहा धन का प्रयोग करोड़ों जब्त
दिल्ली चुनाव आयोग ने अब तक अवैध रूप से करोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं। पकड़े गए लोगों के पास इन रकम का कोई ब्योरा नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के बाद अब तक एक करोड़ 21 लाख 92 हजार 200 रुपए जब्त किए जा चुके हैं। इस मामले की जांच आयकर विभाग कर रही है।

शराब की तस्करी में भी हुआ इजाफा
दिल्ली चुनाव आयोग के अनुसार पिछले दो माह के दौरान एक्साइज एक्ट की धारा के अनुसार कुल 648 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, जबकि 643 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से विदेशी शराब की 738 बोतल, 67 हाफ, 93350 क्वार्टर जब्त किए गए हैं। वहीं देसी शराब की 660 बोतल, 783 हाफ, 1,77,663 क्वार्टर जब्त किए गए हैं। इसके अलावा बीयर की 5106 बोतल भी पकड़ी हंै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।