नोएडा-दिल्ली कालिंदी कुंज रूट पर वाहनों का हुजूम, 5 KM लंबा लगा जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा-दिल्ली कालिंदी कुंज रूट पर वाहनों का हुजूम, 5 KM लंबा लगा जाम

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दूसरे राज्यों से दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर लगे बैन के

नोएडा-दिल्ली कालिंदी कुंज रूट पर गुरुवार सुबह वाहनों का हुजूम नजर आया। बढ़ते प्रदूषण को लेकर दूसरे राज्यों से दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर लगे बैन के चलते नोएडा बॉर्डर पर आज सुबह भीषण जाम लग गया। लगभग पांच किलो मीटर तक वाहनों की कतारे देखी गई। आने-जाने वाले लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।
बता दें कि बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली 21 नवंबर तक बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों की एंट्री पर बैन है। हालांकि दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में, सब्जियां, फल, अनाज, दूध, अंडे, बर्फ जैसे खाने के सामान और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स लाने वाले टैंकरों को इस पाबंदी से छूट दी है।
1637222043 noida
दिल्ली की वायु गुणवत्ता  लगातार पिछले कई दिनों से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। गुरुवार सुबह पांचवें दिन भी एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ ही दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई सुबह लगभग साढ़े छह बजे 362 दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।