राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित संस्कृति कोचिंग सेंटर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। बता देंआग लगने के बाद वहां हड़कंप मच गया।हालात इतने खराब हो गए कि कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों को रस्सी के सहारे खिड़की से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। बच्चों को रेस्क्यू करने के कई वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं,अब इस मामले अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
400 बच्चों को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला
आपको बता दें केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रेस्क्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं।बाकी सभी छात्र सुरक्षित हैं। घबराने की बात नहीं है। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।’ बता दें कि कोचिंग सेंटर में आग की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और दमकलकर्मियों ने सेंटर की तीसरी मंजिल पर फंसे करीब 400 बच्चों को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला।
कुछ को छलांग लगाने की वजह से फ्रैक्चर्ड हैं
सूत्रों के मुताबिक, जब कोचिंग सेंटर में आग लगी तब वहां करीब 400 बच्चे थे। फिलहाल सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है।अब तक 60 से ज्यादा छात्रों को रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। इन सभी को आग लगने की वजह से चोटें आई हैं। कुछ छात्र जल गए हैं और कुछ को छलांग लगाने की वजह से फ्रैक्चर्ड हैं।
बता दें मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कोचिंग की एंट्री प्वाइंट से जहां बिजली के मीटर लगे हैं, यहीं से आग की शुरुआत हुई थी और ऊपर तक धुआं गया। आग लगने के बाद पूरे जगह पर पानी भरा गया ताकि कूल जगह को डाउन किया जा सके। एंट्री एग्जिट का सिर्फ एक ही रास्ता था जहां आग लगी. इसीलिए बच्चों को खिलड़ी से रेस्क्यू करना पड़ा।