Odd-Even को लेकर ट्विटर पर कई दिलचस्प ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Odd-Even को लेकर ट्विटर पर कई दिलचस्प ट्वीट

जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार फिर 4 से 15 नवंबर तक

जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार फिर 4 से 15 नवंबर तक वाहनों के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू करने की घोषणा की, ट्विटर पर हैशटैग ऑडईवन के साथ मीम, जोक्स और वीडियो की भरमार देखने को मिली। 
सोशल मीडिया यूजर्स ने स्कीम को फिर से लागू करवाने की घोषणा के बाद खूब मजे लिए। 
1568390364 twitter use
एक ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता की अरविंद केजरीवाल और पीयूष गोयल की कभी अच्छी पटेगी क्योंकि केजरीवाल को ऑड-ईवन करना पसंद है और गोयल को गणित से है नफरत। हैशटैग ऑडईवन’
 
मेहरुन्निसा नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘मैं इस बेतुके ऑडईवन को फॉलो नहीं करने वाली हूं। ठीक है मुझे गिरफ्तार कर लो। मैंने यह कह दिया। अनजान, आलसी और सनकी केजरीवाल-वायु प्रदूषण के महासागर में वाहनों से होने वाला उत्सर्जन एक खरोंच भर है।’
1568390470 odd evev return
 
एक और व्यक्ति ने बॉलीवुड अभिनेता जिमी शिरगिल की लोकप्रिय फिल्म के संवाद वाली तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था ‘हमको घंटा फरक नहीं पड़ता।’ इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वाहनों को लेकर ऑडईवन स्कीम निकाली, जो व्यक्ति मेट्रो से यात्रा करते हैं, उनकी है यह प्रतिक्रिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।