Manoj Tiwari: ‘जांच से क्यों डरते हैं सौरभ भारद्वाज?’ मनोज तिवारी ने किया सवाल
Girl in a jacket

‘जांच से क्यों डरते हैं सौरभ भारद्वाज?’ मनोज तिवारी ने किया सवाल

Manoj Tiwari

Manoj Tiwari: भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी ने रविवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज की उस टिप्पणी पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली के उपराज्यपाल पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारद्वाज जांच से डरते हैं।

मनोज तिवारी ने किया सवाल

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने अपने बयान में कहा कि, “उपराज्यपाल आदेश नहीं दे रहे हैं, वह सिर्फ कुछ लोगों के अनुरोधों को स्वीकार कर रहे हैं। लोग लगातार एलजी से अनुरोध कर रहे हैं कि दिल्ली में हुई लूट मामले की जांच होनी चाहिए।” आप पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा, “सौरभ भारद्वाज जांच से क्यों डरते हैं? वह इस जांच को क्यों रोकना चाहते हैं? जब भी जांच की बात होती है, तो आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। सच्चाई को क्यों प्रभावित किया जाए? जब भी जांच की स्थिति बनती है, तो आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व घबरा जाता है। उन्हें (आप) पता है कि जांच में वे दोषी पाए जाएंगे।”

manoj2

लोक नायक अस्पताल के कार्य में चल रही भ्रष्टाचारी



वहीं इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल VK सक्सेना ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के लोक नायक अस्पताल में एक अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण के लिए 465 करोड़ रुपये की निविदा को चुपके से बढ़ाकर 1135 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिससे दिल्ली सरकार पर लगभग 670 करोड़ रुपये की देनदारी बन गई है।

manoj3

VK सक्सेना ने किया मामले का अवलोकमन

VK सक्सेना ने एक पत्र में कहा, “मैंने इस मामले का अवलोकन किया है, जो प्रक्रियाओं के घोर उल्लंघन और लोक नायक अस्पताल के लिए एक नए भवन ब्लॉक के निर्माण के दौरान जीएनसीटीडी के लिए लगभग 670 करोड़ रुपये की अनधिकृत देनदारी बनाने से संबंधित है। एक अस्पताल को मूल रूप से 465 करोड़ रुपये (लगभग) के अनुबंध पर टेंडर दिया गया था, लेकिन काम के दायरे के पुनर्मूल्यांकन और विस्तार में 1135 करोड़ रुपये (लगभग) की भारी राशि खर्च हुई।”

manoj5

उन्होंने आरोप लगाया कि सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व वाले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग और आतिशी मार्लेना के नेतृत्व वाले लोक निर्माण विभाग की स्पष्ट मिलीभगत से लागत में इतनी बड़ी वृद्धि हुई है। LG वीके सक्सेना ने सतर्कता विभाग से कहा है कि वह केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) से इस मामले में विस्तृत तकनीकी जांच करने के लिए मुख्य तकनीकी परीक्षकों की एक विशेष टीम गठित करने का अनुरोध करे।

(Input From ANI)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।