मनोज तिवारी ने कहा- 'दिल्ली आबकारी नीति मामले में जांच के नतीजे जल्द ही सूत्रधार तक पहुंचाएंगे' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनोज तिवारी ने कहा- ‘दिल्ली आबकारी नीति मामले में जांच के नतीजे जल्द ही सूत्रधार तक पहुंचाएंगे’

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति की जांच के नतीजे जल्द ही मध्यस्थ के साथ

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति की जांच के नतीजे जल्द ही मध्यस्थ के साथ साझा किए जाएंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय द्वारा विचार करने से इनकार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच के नतीजे जल्द ही ‘सूत्रधार’ तक पहुंचाएंगे। तिवारी ने एक ट्वीट में कहा, सत्यमेव जयते…उच्चतम न्यायालय से (सिसोदिया को) नहीं मिली राहत…शराब मंत्री सारे राज बताएंगे और जांच की आंच जल्द ही मामले के सूत्रधार तक भी जाएगी।
1677594127 56230653
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस्तीफ़ा देना चाहिए- तिवारी
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, उच्चतम न्यायालय की जबरदस्त फटकार से आप (आम आदमी पार्टी) की नींद खुली…आख़िरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफ़ा। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस्तीफ़ा देना चाहिए।
याचिका पर विचार करने को इच्छुक नहीं हैं
सिसोदिया वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने कहा, ‘‘हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने को इच्छुक नहीं हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।