दिल्ली CM @ArvindKejriwal जी किसी को अपने घर में घुसने नही देते और बाहर बैठे जनप्रतिनिधि को मिलने नही,चलो हमारे सरकारी आवास पर आने का निमंत्रण दे रहा हूँ 27December 3बजे-आपको मैं मीडिया के सामने ही कृषि क़ानून के फ़ायदे बताता हूँ,
lets do constructive politics for farmers benefit pic.twitter.com/8DAN1e2fg5— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 26, 2020
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि केजरीवाल किसी को भी अपने घर में प्रवेश नहीं करने देते और जन प्रतिनिधियों से मिलने से परहेज करते हैं। हाल ही में, भाजपा शासित नगर निगमों के तीन महापौर और अन्य नेता मुख्यमंत्री आवास के बाहर 13 दिनों तक धरने पर बैठे रहे। लेकिन केजरीवाल ने उनसे मुलाकात नहीं की थी। तिवारी ने केजरीवाल को ट्वीट कर उन्हें रविवार की दोपहर तीन बजे लुटियंस दिल्ली में मदर टेरेसा क्रेसेंट के अपने आधिकारिक निवास पर आमंत्रित किया और मीडिया के सामने कृषि कानूनों का लाभ बताने की पेशकश की।