मनोज तिवारी नहीं चाहते दिल्ली को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिले : आतिशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनोज तिवारी नहीं चाहते दिल्ली को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिले : आतिशी

केजरीवाल द्वारा 200 यूनिट तक मुफ्त और 200 से 400 यूनिट तक आधे रेट पर बिजली देने की

मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा 200 यूनिट तक मुफ्त और 200 से 400 यूनिट तक आधे रेट पर बिजली देने की घोषणा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की आपत्ति को आप पार्टी ने आड़े हाथों लिया है। पार्टी की वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि क्या भाजपा चाहती है कि दिल्ली की 60 फीसद आम जनता को मुफ्त में बिजली न मिले। आतिशी ने कहा कि आम जनता को फ्री में बिजली मिल रही है तो भाजपा को क्या आपत्ति है। 
आप एक सांसद हैं, आपको बिजली मुफ्त मिलती है। अगर आपको मुफ्त बिजली से आपत्ति है तो आप भी अपना बिल भरिए। सरकारी वाहन का खर्च भी उठाइए। आतिशी ने बताया कि देश में 1990 के बाद अलग-अलग राज्यों में निजीकरण शुरू हुआ। इसके चलते कई राज्यों में बिजली के दाम आसमान में पहुंच गए, जिन राज्यों ने दाम नहीं बढ़ने दिए, वहां बिजली कंपनियां खस्ता हाल हो गईं। 
लेकिन दिल्ली सरकार ने लोगों को सबसे सस्ती बिजली दी, दाम नहीं बढ़ने दिए, लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई और कंपनियों की हालत में भी सुधार हुआ। इसका श्रेय अरविंद केजरीवाल को जाता है, क्योंकि वह ईमानदार हैं और आइआइटी से पढ़े हुए इंजीनियर भी हैं, पाॅलिसी को समझते हैं। यह बातें मनोज तिवारी और भाजपा नहीं समझ पा रही है क्योंकि न ही वे योग्य हैं और न ही ईमानदार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।