नड्डा से मुलाकात के बाद बोले खट्टर-BJP हरियाणा में दोबारा बनाने जा रही है सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नड्डा से मुलाकात के बाद बोले खट्टर-BJP हरियाणा में दोबारा बनाने जा रही है सरकार

कल देर रात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा और हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन ने देर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में दोबारा सरकार बनाने का दावा करने के पहले आज पूर्वाह्न यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की। नड्डा के निवास पर हुई इस मुलाकात के समय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी मौजूद थे। 
बाद में तीन निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान, राकेश दौलताबाद और नयनपाल रावत भी नड्डा के निवास पर पहुंचे। मुलाकात के बाद सूत्रों ने बताया कि सभी निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है। कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात के पहले खट्टर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह आशान्वित हैं कि बीजेपी हरियाणा में दोबारा सरकार बनाने का जा रही है। 
1571989574 khattar
इस बारे में वह जल्द ही जानकारी देंगे। नब्बे सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा चुनाव के कल घोषित परिणामों के अनुसार बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी लेकिन 40 सीटों के साथ सबसे बड़ पार्टी बन कर उभरी है। कांग्रेस को 31, जननायक जनता पार्टी को दस सीटें, निर्दलीयों को सात, इंडियन नेशनल लोकदल एवं हरियाणा लोकहित पार्टी को एक एक सीटें मिलीं हैं। 
सिरसा से चुनाव जीतने वाले बलात्कार के आरोपी हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा से समर्थन लेने के मुद्दे पर सवालों का खट्टर ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले कल देर रात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा और हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन ने देर रात बैठक करके हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर विचार विमर्श किया था। 
सूत्रों ने यह भी बताया कि खट्टर निर्दलीय विधायकों के समर्थन की पुष्टि होने के बाद राज्यपाल के समक्ष दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और ऐसी संभावना है कि वह दीपावली के बाद शपथ लें। राजधानी दिल्ली के हरियाणा भवन एवं चाणक्यपुरी स्थित हरियाणा सदन में विधायकों की गहमागहमी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।