पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रचने के लगे आरोपों की शिकायत सभापति एम वेंकैया नायडू से की है और इस मुद्दे पर अपनी व्यथा भी उनसे व्यक्त की है।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के बीच विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने जब यह मुद्दा उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर और पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने मोदी को हराने के लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाक अधिकारियों से मिलकर साजिश रची है, इसलिए मोदी को इस पर सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।
इस पर सभापति नायडू ने कहा कि सदन को चलने के लिए गतिरोध को दूर किया जाना जरुरी है और विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर इस पर बातचीत कर रास्ता निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने मुझसे मुलाकात कर इस मसले पर अपनी भावनाओं का इजहार किया है और मैंने उनकी बातें सुनी हैं।
उन्होंने सदन के नेता अरुण जेटली से कहा कि वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत करें। इस पर जेटली ने सदन को बताया कि वह विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे, उनकी बात सुनकर आजाद समेत सभी विपक्षी नेता संतुष्ट हो गए। इस से पहले प्रश्नकाल शुरू होने पर करीब 15 मिनट तक मनमोहन सिंह का मुद्दा सदन में गर्माया रहा और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के बीच काफी नोंक-झोंक भी हुई।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।